Dhanbad/Katras : बोकारो प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र झा ने बुधवार को धनबाद व बाघमारा महिला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों थानों में हो रहे विकास के कार्यों को देखा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीआईजी ने बताया कि धनबाद जिले के दोनों महिला थानों को अपग्रेड कर मॉडल थाना बनाने की कवायद चल रही है. दोनों थानों में कई नई सुविधाएं बहाल होंगी. उन्होंने धनबाद महिला थाना के भवन का रंग-रोगन करने के साथ वहां फर्नीचर को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बच्चों के लिए थाना परिसर में बेबी फीडिंग रूम बनाने, बच्चों के खेलने के लिए प्ले स्टेशन तैयार करने, काउंसिलिंग रूम को व्यवस्थित करने, थाना परिसर की दीवारों पर आकर्षक चित्रकला बनाने, महिला व बाल सुरक्षा एवं अधिकारों से जुड़ी जानकारी को डिस्प्ले के जरिए प्रदर्शित करने का निर्देश भी दिया.
डीआईजी ने बताया कि शिकायत लेकर महिला थाना पहुंचने वाली महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि महिलाएं अपनी बातों को निडर व शांत वातावरण में पुलिस को बता सके. यदि कोई महिला शिकायत लेकर अपने बच्चों के साथ थाना पहुंचती है तो थाना में बच्चों के लिए खेल का वातावरण और अनुकूल परिवेश की व्यवस्था की जाएगी. ताकि मां को छोड़कर बच्चे खेलकूद में लग रहें और उनकी मां अपनी शिकायत पुलिस से सुगमता से बता सके. महिलाओं के लिए थाना में बड़ा हॉल, शौचालय की व्यवस्था करवाना हमारी प्राथमिकता है. दोनों महिला थानों के आधुनिकीकरण के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. धनबाद थाना के निरीक्षण के दौरान एसएसपी एचपी जनार्दनन, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, धनबाद थाना प्रभारी आर एन ठाकुर, धनबाद महिला थाना प्रभारी मीनू कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. वहीं, बाघमारा महिला थाने के निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने विभिन्न कांडों की डायरी का अवलोकन किया. साथ ही महिला थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मौके पर बाघमारा डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, कतरास आंचल महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : डीसी ने केज कल्चर से मछली पालन का लिया जायजा
Leave a Reply