Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) समाहरणालय में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार 25 मार्च को जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण संशोधित अधिनियम 2016 के तहत 46 आवेदनों की समीक्षा की गई. कुल 24 आवेदनों को राशि भुगतान की स्वीकृति दी गयी. शेष 22 आवेदन अपर्याप्त दस्तावेज के कारण लंबित रखे गए.

अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग से चिकित्सा सहायता योजना के लिए 18 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी. डीसी ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा भुगतान के साथ लंबित मामलों की जानकारी भी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. बैठक में विधायक मथुरा प्रसाद महतो,निदेशक एन.ई.पी इंदु रानी, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिन्हा आदि मौजूद थे.


