Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)अरमान बस |ऑनर की एसयूबी (Jh 01 EU 3052) कार आज 29 नवंबर की सुबह पुलिस लाइन के पास डिवाइडर पर चढ़ गई. कार तेज रफ्तार में थी. डिवाइडर से टकराने के साथ ही जोरदार आवाज हुई और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार चालक को भी चोट लगी है, उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. बाद में धनबाद थाना पुलिस पहुंची और कार को थाना ले गई.



Subscribe
Login
0 Comments
