Katrtas : कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन के विकास की प्रक्रिया शुरू है. हाजीपुर रेल जोन के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर डॉ. अमित गर्ग के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ. अमित गर्ग ने रेलवे ट्रैक, स्टेशन पर भवनों का निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य आदि का जायजा लिया. अधिकारियों व स्थानीय लोगों से हर बिंदु पर जानकारी ली. वहां हो रहे निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाना है. इसके तहत कतरासगढ़ स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है.
गुरुदास फाउंडेशन के शिविर में 84 नेत्र रोगियों की मुफ्त जांच
Nirsa : गुरुदास चटर्जी फाउंडेशन ने शनिवार को निरसा स्थित मासस कार्यालय में नि:शुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया. शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय गुरुदास चटर्जी की तस्वीर पर मालार्पण कर किया गया. फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी प्रभु सिंह ने बताया कि शिविर में 84 लोगों की नेत्र जांच की गई, जिनमें 21 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया. मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन नेताजी आई हॉस्पिटल रामचंद्रपुर में किया जाएगा. उन्हें आने-जाने के खर्च से लेकर ऑरेशन, दवा, चश्मा आदि निःशुल्क दिया जाएगा. मरीजों की जांच नेताजी आई हॉस्पिटल के डॉ दयानंद मोदी और उनकी टीम ने की. मौके पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, टूटन मुखर्जी, बापिन घोष, आगम राम, लखन सिंह, कृष्णा रजक, छोटन गोराई, प्रभु सिंह, दशरथ चंद्र,मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.
बीआईटी सिंदरी में प्लेटिनम जुबली उत्सव शुरू, हुआ व्याख्यान
Sindri : बीआईटी सिंदरी में शनिवार को प्लेटिनम जुबली उत्सव का शुभारंभ हुआ. शुरुआत के प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग में व्याख्यान से हुई. मुख्य अतिथि वेदांता की प्रमुख डिजिटल अधिकारी नीलिमा शर्मा ने मैन्युफैक्चरिंग के डिजिटल दृष्टिकोण पर विचार साझा किए. अधिकारी शर्मा ने कहा कि औद्योगिकरण में अद्यतन तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने छात्रों से डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा किया. उद्योगों में डिजिटाइजेशन के महत्व पर चर्चा करते हुए डिजिटलीकरण की चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला. प्लेटिनम जुबली उत्सव का उद्देश्य छात्रों के बीच नई प्रौद्योगिकी, मेलजोल और सीखने की भावना को बढ़ावा देना है. समारोह में संस्थान के निदेशक पंकज राय, टीओपी हेड घनश्याम व प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग के सभी प्रोफेसर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मुखिया निर्भीक होकर जनता का काम करें- ढुल्लू महतो
Leave a Reply