Dhanbad : ऑटो चालक संघ ने नगर निगम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए आरएसपी कॉलेज में बैठक की. इस बैठक में चालकों ने स्टैंड से प्रति ट्रिप 15 रुपये वसूले जाने के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
इसे देखें-
वहीं चालकों ने कहा गया की नगर निगम के द्वारा प्रति चक्कर ऑटो चालकों से 15 रुपये वसूला जा रहा है. धनबाद नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले रंगाटांड़, बैंक मोड़, झरिया, पथलडीह, सिंदरी और विभिन्न क्षेत्रों में जबरन पैसे की वसूली की जा रही है.
नगर निगम पर किसी तरह की सुविधा नहीं देने का आरोप
बताते चलें की ऑटो चालकों ने धनबाद नगर निगम पर आरोप लगाया की निगम क्षेत्र में पड़ने वाले ऑटो स्टैंडों पर किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है. चालकों ने कहा की लॉकडाउन की वजह से अबतक वह उबर नहीं पाए हैं ऐसे में हर फेरे में निगम की ओर से की जा रही वसूली ने उन्हें परेशान कर रखा था.