Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) द ईस्टर्न रेलवे एम्पलाइज को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक ने19 नवंबर 69 वां ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव दिवस मनाया. बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सोमेन दत्ता ने बताया कि 1 नवंबर से बैंक ने रेल कर्मियों को 6 लाख का लोन देना शुरू किया है. जिनका पे स्केल अट्ठारह सौ पे ग्रेड है, उनके लिए नया नियम लागू किया गया है. वह बेसिक से 25 गुना लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा बहुत जल्द एटीएम लगाने की व्यवस्था की जा रही है. रेल कर्मियों के लिए भविष्य में बड़ी उपलब्धि होगी. पिछले 100 साल से यह बैंक हर वक्त रेल कर्मियों को सेवा देता आ रहा है. हर साल 14 नवंबर से 20 नवंबर तक को-ऑपरेटिव दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम में संजय कुमार एसएस, संजीव कुमार सीआरएस धनबाद, ईसीआरकेयू के प्रतिनिधि टीके साहू एके दा, नेताजी सुभाष, एनके खवास, जेके साहू, डेलिगेट्स अर्जुन हसदा, उदय कुमार, के राम,अजय कुमार, नंदलाल कुम्हार, एसके गुप्ता, सुधीर कुमार, ब्राच मैनेजर शिल्पा कुमारी, यूडीसी विश्वास प्रसाद, सीआई कौशिक कुमार आदि मौजूद थे.
