विवि में 6 साल में दो स्थायी व चार प्रभारी कुलपति की नियुक्ति
Dhanbad : राजभवन द्वारा 13 अक्टूबर को बिनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के स्थाई कुलपति प्रो. शुकदेव भोई को पदमुक्त किए जाने के बाद यह विश्वविद्यालय एक बार फिर प्रभारी कुलपति के हाथों में आ गया है. बीबीएमकेयू की स्थापना से अब तक छह वर्ष की बात करें, तो दो बार स्थाई, जबकि चार बार प्रभारी कुलपति की नियुक्ति हुई है. विश्वविद्यालय फिलहाल, रजिस्ट्रार का पद भी प्रभार में चल रहा है. रजिस्ट्रार डॉ विकास कुमार ने वर्ष 2022 में निजी कारणों से पद छोड़ दिया था. तब से यह पद भी प्रभार पर चल रहा है.
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय को छह साल में चार प्रभारी और दो स्थाई कुलपति मिले हैं. विवि की स्थापना के समय 11 नवंबर 2017 से 31 मई 2018 तक डॉ डीके सिंह प्रभारी कुलपति रहे. इसके बाद एक जून 2018 से 31 अगस्त 2021 तक डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने स्थाई कुलपति के रूप में काम किया. एक सितंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 और 8 फरवरी 2021 में क्रमश: आईएएस कमल जॉन लकड़ा और डॉ मुकुल नारायण देव प्रभारी कुलपति रहे. इसके बाद जुलाई 2022 में प्रो शुकदेव भोई स्थायी कुलपति बनाए गए. 20 अक्टूबर से डॉ. पवन कुमार पोद्दार प्रभासरी कुलपति का कार्यभार संभल लिए हैं. लेकिन उन्हें बड़े व नीतिगत फैसले लेने के अधिकार से वंचित रखा गया है. ऐसे में विवि के विकास की गति धीमी पड़ने की आशंका है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़ नकदी सहित हजारों के जेवरात की चोरी
[wpse_comments_template]