Maithon : एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीईईओ सह निरसा प्रखंड संसाधन केंद्र के समन्वयक सपन कुमार मंडल की अध्यक्षता में विद्यालयों की समीक्षा बैठक हुई. बीईईओ ने कहा कि विद्यालयों में स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत गतिविधियां संचालित करने, स्वास्थ्य एवं कल्याण के तहथ आयोजित कार्यक्रम को विभिन्न पंजी संधारित करने, टीचर बायोमैट्रिक अटेंडेंस, एमडीएम संचालन की स्थिति, मध्यान भोजन में छात्रों की उपस्थिति की विद्या वाहिनी में प्रविष्टि करने, मध्यान भोजन का प्रतिदिन एसएमएस करने, मध्यान भोजन के खर्च विवरण, इको क्लब का गठन एवं संबंधित पत्र का अनुपालन, प्रोजेक्ट इंपैक्ट का सभी विद्यालय में क्रियान्वयन, प्रयास नवीकरण, शिशू पंजी सर्वे, विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण, छात्रों का अपार आईडी की स्थिति, यू डाइस की स्थिति, प्रोजेक्ट रेल का सभी विद्यालयों में क्रियान्वयन आदि विषयों पर चर्चा की गई.
मौके पर प्रमोद कुमार झा, राजीव रंजन मिश्रा, मुराद हुसैन, संजय मंडल, उज्जवल झाल, राजीव गोप, संजय कुमार सिंह, अजीम अंसारी, सोहेल अख्तर, संतलाल बैठा, विनोद कुमार चौधरी, प्रसेनजीत मुखर्जी, विनोद यादव, शैलेंद्र कुमार, लिपका दास, मीना कुमारी, एमडी सलीम, मंसूर रहमान, प्रमोद कुमार झा, कालीचरण कुमार, विष्णुलाल किस्कू, सागर दरिप्पा, शिवराम हरिजन, धनंजय रावत, चंदन कुमार मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, बप्पा गोस्वामी, साधना राय, सुरेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ चिरकुंडा में प्रदर्शन