Dhanbad: मंगलवार रात 9 बजे बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित घराना ज्वेलर्स पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया गया कि बाइकसवार तीन अपराधियों ने शॉप पर फायरिंग की और एक्सचेंज रोड की ओर भाग निकले. इस घटना में ज्वेलरी शॉप के शीशे टूट गए. जिस वक्त यह घटना हुई शॉप में कई ग्राहक मौजूद थे.
इसे पढ़ें- हजारीबाग : विधायक ने तैलिक साहू समाज के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन समेत 2 खबरें
सूचना मिलते ही डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना के बाद ज्वेलरी शॉप के मालिक और स्टाफ में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- पलामू : मीडिया 11 ने पलामू पुलिस को 7 विकेट से हराया, एके सिंह कॉलेज में खेल दिवस का आयोजन