Dhanbad : धनबाद जिला भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य लोगों को पान-सुपाड़ी देकर प्रधानमंत्री के मन के बात के 100वें एपिशोड को सुनने के लिए आमंत्रित करेंगी. 100वें एपिशोड का प्रसारण 30 अप्रैल रविवार को होना है. इसके लिए 28 अप्रैल को झरिया विधानसभा के बाटा मोड़, बाघमारा विधानसभा के कतरास और 29 अप्रैल को धनबाद विधानसभा के रणधीर वर्मा चौक पर अभियान चलाया जाएगा. यह निर्णय जिलाध्यक्ष रीता प्रसाद की अध्यक्षता में 27 अप्रैल को बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा के पास हुई बैठक में लिया गया. अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने की भी रणनीति बनाई गई. हर मंडल में 100 महिलाओं को मन की बात सुनने के लिए आमंत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष नीतू चौधरी, नीलू सिंह, मीडिया प्रभारी विभा सिंह, मंजू देवी, सुमन अग्रवाल आदि उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : नगर निगम ने 6 दुकानों का अवैध पानी कनेक्शन काटा
Leave a Reply