Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के बरमुड़ी में निर्माणाधीन किफायती आवास की राह में रोड़े ही रोड़े हैं. रोड़े हटने का नाम नहीं ले रहे और अब आवास के इच्चुक लोगों में मायूसी के साथ दिलचस्पी भी घटने लगी है. जमीन विवाद तो खत्म हो गया है, मगर अब लाभुकों के चयन में रुकावटे आ रही है.
320 लाभुकों के चयन की प्रक्रिया अब भी अधूरी है. पिछले एक साल की मशक्कत के बाद सिर्फ 304 लाभुकों का चयन हुआ है. उनमें 30 ऐसे लाभुक हैं, जिन्होंने रजिस्टेशन का पैसा तक जमा नहीं किया है. निगम के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों को अंतिम मौका दिया जा रहा है. फिर भी पैसा नहीं जमा किया तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. नए लोगों को आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा.
अभी और एक साल से अधिक करना होगा इंतजार
शहर के प्राइम लोकेशन में वन बीएच के फ्लैट का निर्माण पहले 9 माह में पूरा करने की बात कही गई थी. परंतु अब 2024 तक भी काम पूरा हो जाए तो गनीमत है. निगम की कार्य शैली ही ऐसी है, जिसे जांचने-परखने के बाद कई लाभुक भी अब योजना के फेर में पड़ना नहीं चाहते, जिन्होंने हाथ डाला है वे भी आजिज आ गए हैं.
एक फ्लैट की कीमत 3 लाख 64 हजार
बरमुड़ी में पहले निगम ने रविंद्र भवन बनाने की योजना बनाई थी. बाद में योजना किफायती आवास में तब्दील हो गई. 320 फ्लैट के निर्माण की योजना बनी और एक फ्लैट की कीमत 3 लाख 64 हजार तय की गई. पांच किस्तों में पूरी के राशि के भुगतान की सुविधा भी दी गई. फ़्लैट में एक लिविंग रूम, किचन, लैट्रिन बाथरूम और बालकनी का प्रावधान है.
कुछ लोग नहीं कर रहे हैं भुगतान : मो अनीस
धनबाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस का कहना है कि किफायती आवास के लिये आवेदन करने के बाद कुछ लाभुक पेमेंट नहीं कर रहे हैं. नए लाभुकों से भी आवेदन लिया जा रहा है. अभी तक 20 नए आवेदन आये हैं. पुराने का पेमेंट नहीं आने पर फिर से रिवाइज कर लॉटरी के जरिये शेष आवासों के लिये चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: BREAKING : धनबाद के आशीर्वाद टावर अग्नि कांड पर हाईकोर्ट का स्वतः संज्ञान, गुरुवार को होगी मामले की सुनवाई






