Dhanbad: बाघमारा थाना क्षेत्र के लुतीपहाडी अम्बेडकर चौक में बुधवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने एक कोयला व्यवसायी व विधायक ढुल्लू महतो के करीबी डब्लू माथा पर बम से हमला कर दिया. हालांकि इस घटना में डब्लू माथा बाल-बाल बच गए। बाइक से आए बदमाशों ने फायरिंग भी की. इसके बाद माटीगढ़ की ओर भाग निकले. आशंका जाहिर की जा रही है कि वर्चस्व की लड़ाई में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड पुलिस ने जारी की पुस्तक, साइबर क्राइम पर रोकथाम की कवायद
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखा और दो जिंदा बम बरामद किया है. पुलिस ने शक आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं, एक बाइक भी जब्त की गई है. बताते चलें कि बीसीसीएल के ब्लॉक टू क्षेत्र के बेनीडीह कोल डंप से कोयला उठाव के मुद्दे पर मंगलवार को विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई थी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर चलाए और उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई. हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर पहुंची बाघमारा पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को वहां खदेड़ दिया.
इसे देखें-
वहीं, मंगलवार को ही बीसीसीएल की ब्लॉक 4 परियोजना में एक ट्रक ई-ऑक्शन के कोयले के उठाव के मुद्दे पर विधायक ढुल्लू महतो और जिप सदस्य सुभाष के समर्थक भिड़ गए थे. मारपीट में डीओ धारक दीपक तिवारी घायल हो गए. डीएसपी निशा मुर्मू, इंस्पेक्टर राम प्यारे राम, थानेदार जेपी सिंह और जिला पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को भगया. इस संबंध में दीपक तिवारी ने सोनारडीह ओपी में लिखित शिकायत की है.