पांडरपाला से रेलवे लाइन किनारे होकर पैदल जा रहा था स्टेशन
Dhanbad : बिहार के रफीगंज के रहनेवाले भाई-बहन की एक ही दिन 10 फरवरी को शादी होनेवाली थी. शादी से पहले ही घर में दुखद खबर आई. धनबाद स्टेशन के निकट गया पुल के पास गुरुवार को ट्रेन हादसे में भाई पप्पू आलम (25) ने अपने दोनों पैर गंवा दिए. वह गंभीर स्थिति में असर्फी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. हादसे की खबर पाकर घरवाले रफीगंज से असर्फी अस्पताल पहुंच चुके हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले हिट एंड रन कानून के विरोध में देशभर में ट्रक चालकों की हड़ताल थी. हड़ताल के दौरान ट्रक चालक पप्पू आलम बरवाअड्डा में ट्रक खड़ा कर पांडरपाला स्थित अपने मालिक के घर पहुंच गया. दो दिन रहने के बाद गुरुवार को गांव से फोन आने पर अपने मालिक को सूचना देकर ट्रेन से रफीगंज जानेवाला था. दोपहर में पांडरपाला से रेलवे लाइन के किनारे होकर पैदल धनबाद स्टेशन जा रहा था. गया पुल के पास रेल पटरी पार कर रहा था, तभी अचानक अप लाइन पर ट्रेन आ गई. जबतक वह कुछ समझ पाता उसके दोनों पैर ट्रेन के नीचे आ गए. पलक झपकते ही दोनों पैर कट गये और वह पटरी के किनारे दूर जा गिरा. वह दर्द से तड़पने लगा, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. उसने किसी तरह उसी हालत में जेब से मोबाइल निकाला और ट्रक मालिक को फोन कर सूचना दी. खबर पाकर ट्रक मालिक घटनास्थल पर पहुंचा. आरपीएफ-जीआरपी के जवान भी पहुंच गए. फिर उससे अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : आरोपी संजीव सिंह का कोर्ट से आग्रह- अंगरक्षकों की लें गवाही समेत 3 खबरें
[wpse_comments_template]