Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बजट 2023 के विभिन्न प्रस्तावित प्रावधानों पर चर्चा को ले 4 फरवरी को सीए, आयकर व जीएसटी के विशेषज्ञ एक मंच पर जुटे. इस संगोष्ठी का आयोजन मारवाड़ी विकास ट्रस्ट, इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, धनबाद शाखा, धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, धनबाद जिला, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं झारखंड इंडस्ट्री एंड ट्रेड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकमल स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया था. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसजीएसटी संयुक्त आयुक्त रीणा सिंह एवं सीजीएसटी सहायक आयुक्त नवीन कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस संगोष्ठी में जिले के वकील, बड़े बिजनेसमैन, सीए, व छोटे बड़े 200 से व्यापारी शामिल हुए.
कोलकाता से आयकर विशेषज्ञ अधिवक्ता पारस कुमार कोचर , सीए विकास पारख एवं बोकारो से के के अग्रवाल ने केंद्रीय बजट 2023 में प्रस्तावित आयकर एवं वृद्धि कर के सभी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि आज के इस तरह के कार्यक्रम जिसमे व्यापारी, पेशेवर काफी संखया मे उपस्थित हुए. सभी ने बजट प्रावधानों को विस्तार से समझा. यह उनके लिए बड़े फायदेमंद साबित होने वाला है.
कार्यक्रम मे वेद प्रकाश केजरीवाल, अनिल गुप्ता, श्याम पसारी, शुभम खंडेलवाल, अमित डालमिया, प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल ,अजय नारायण लाल, किशन जिंदल ,सज्जन खरकिया, डॉक्टर भगानिया, निर्मला तुलसियान, योगेंद्र तुलस्यान, विवेक पसारी, सेजल बंसल, सतपाल सिंह, शिव बालक सिंह, प्रीयम गोयंका, ननद किशोर तुलस्यान एवं अन्य सदस्य विभिन्न संस्थाओं से उपस्थित थे.






