Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) के न्यू बिशुनपुर स्थित डिवाइन प्लेन एंड फन स्कूल में 18 अगस्त को जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने कृष्ण-राधा के रूप में विद्यालय प्रांगण में रास रचाया गया. कृष्ण का वेश धरे बच्चों ने मटकी फोड़ी और माखन चुराए. वहीं, राधा रानी को झूले पर झुलाया गया. विद्यालय प्रांगण वृंदावन की तरह लग रहा था. आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाचार्य पवन कुमार,शिक्षिका संगीता पटेल, वंदना, शिल्पी, रिंकू आदि का अहम सहयोग रहा. विद्यालय की निदेशक पूजा रत्नाकर ने अभिभावकों के प्रति आभार जताया और सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी.


यह भी पढ़ें : धनबाद: झामुमो ने दो भाजपा नेताओं पर लगाया राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप
Subscribe
Login
0 Comments
