राज्य में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त, रोज हो रहीं हत्या-दुष्कर्म की 10 घटनाएं
Dhanbad : झारखंड में भ्रष्टाचार, लूट-खसोट की सरकार चल रही है. जनता हेमंत सरकार के कामकाज से नाराज़ है. चुनाव हार जाने क डर से मुख्यमंत्री आम जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए चेहरा चमकाने में व्यस्त हैं. यह बातें झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मंगलवार को सर्किट हाउस में कहीं. अमर बाउरी नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम सरकार की विफलता का परिचायक है. कार्यक्रम के बहाने अधिकारी पिकनिक मनाते हैं. ब्लॉक खाली हो जाता है. अधिकारी केवल आवेदन जमा करते हैं काम नहीं होता.
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. प्रतिदिन पांच हत्या, पांच दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं. बालू, कोयला का अवैध धंधा हो रहा है. माफ़िया तंत्र इतने हावी हैं कि व्यवसायियों को दुकान बंद कर सड़क पर उतरना पड़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे अमर बाउरी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, मानस प्रसून, रमेश राही, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, चंद्रशेखर मुन्ना सहित3 दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अब विधानसभा में उठाएंगे जनता की आवाज़
बाउरी ने कहा कि चार वर्षों तक नेता प्रतिपक्ष को मान्यता नहीं देने से जनता का भी नुकसान हुआ है. भाजपा बीते चार वर्षों में जनता के मुद्दे को सड़क तक उठाती रही है. अब नेता प्रतिपक्ष के रूप में वे जनता के मुद्दों को विधानसभा में भी उठाएंगे.
एयरपोर्ट के लिए जल्द जमीन चिह्नित करें डीसी : ब्रजेन्द्र सिंह

Dhanbad : धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को शहर के ज्वलंत मुदों पर कंबाइंड बिल्डिंग में बैठक हुई. बैठक में शहर के गया पुल का चौडीकरण कार्य अविलंब चालू कराने, एयरपोर्ट के लिए जमीन चिह्नित कर राज्य सरकार को भेजने, धनबाद से बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध कराने के मुद्दे पर चर्चा की गई. बैठक के बाद उपर्युक्त विषयों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपा. ब्रजेंद्र सिंह ने डीसी से कहा कि एरपोर्ट निर्माण के लिए जल्द जमीन चिह्नित कर इसका प्रस्ताव सरकार के पास भेजें, जिस पर उपायुक्त ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. मौके पर मदन महतो, शमशेर आलम, योगेंद्र सिंह योगी, हराधन रजवार, मोहम्मद काशिम, उषा पासवान, राजू प्रमाणिक, पप्पू कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.
जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाए कार्यकर्ता : हेमंत
Dhanbad : झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय समिति के निर्देश पर मंगलवार को धनबाद जिला कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व महासचिव विनोद पाण्डेय विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को 24 नवंबर से से शुरू हो रहे “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को अधिक से अधिक पहुंचाने का निर्देश दिया. केन्द्रीय महासचिव विनोद पाण्डेय ने कहा कि 10 दिसंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री धनबाद पहुंचेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुख्मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनोन का निर्देश दिया. बैठक में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष लख़ी सोरेन, अमितेश सहाय, सुखलाल मरांडी, अलाउद्दीन अंसारी, धरनीधर मंडल, मुकेश सिंह, अजय रवानी, कालीचरण महतो, समीर रवानी, मदन महतो, एजाज अहमद, किशोर मुर्मू, मन्टू चौहान, अबू तारीक, गुलाम कुरैशी, आदि मौजूद रहे.
झामुमो ने सुशोभन चक्रवर्ती को किया पार्टी से बाहर
Dhanbad : झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने पार्टी के नेता सुशोभन चकवर्ती को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का झंडा-बैनर का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर सुशोभन चकवर्ती के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, झामुमो जिला संगठन में चल रहे विवाद में सुशोभन की अहम भूमिका मानी जाती है. वह पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के काफी करीबी रहे हैं.
गोविंदपुर बाजार में एनएच चौड़ीकरण का काम शुरू
Govindpur : एनएचएआई ने मंगलवार से गोविंदपुर बाजार क्षेत्र में एनएच के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया. इसके तहत दुकानों और घरों के आगे रोड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. पोकलेन मशीन के जरिए रोड की जद में आ रहे निर्माणों को हटाया जा रहा है. इसके साथ ही रंगडीह मोड़ से टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज तक नाला का निर्माण किया जाएगा. आगामी 31 मार्च तक चौड़ीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गंगा गोशाला में भव्य कलशयात्रा के साथ शिव महापुराण कथा शुरू समेत 3 खबरें