Topchachi : तोपचांची (Topchachi ) तोपचांची थाना क्षेत्र अन्तर्गत खेशमी गोमो-तोपचांची मार्ग में शनिवार 4 फरवरी को दो बाइक की भिड़ंत में चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. ज़ख्मी युवक में महेंद्र पाण्डेय , प्रियांशु कुमार, मनीष कुमार तथा इरफान अंसारी को गंभीर अवस्था में तोपचांची साहुबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसके बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र पाण्डेय अपनी बाइक पर सवार होकर तोपचांची आ रहे थे, तभी गोमो की ओर जा रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तोपचांची साहुबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
गंभीर रूप से घायलों को नहीं मिले डॉक्टर
ग्रामीणों ने जब घायलों को साहुबहियार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, तो अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के कारण कंपाउंडर ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर रेफर का पर्ची थमा दी. स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति इतनी बदहाल थी कि मात्र एक या दो ही स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में मौजूद थे. गंभीर रूप से घायल महेंद्र पाण्डेय का इलाज अस्पताल के बाहर ही किया जाने लगा. किसी तरह स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित कंपाउंडर ने चारों गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों प्राथमिक उपचार किया.
बिना डॉक्टर के निर्देश पर कंपाउंडर करती है इलाज: जानकारी के अनुसार डॉक्टर के निर्देश पर ही कंपाउंडर मरीजों का इलाज करता है. परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थिति इतनी खराब है कि बिना डॉक्टर की उपस्थिति में मरीजों का इलाज कंपाउंडर के हाथों में रख दिया गया है जबकि डॉक्टरों का सहयोग करने का काम कंपाउंडर का होता है.

पहले से ही तैयार रहती है रेफर की पर्ची: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहुबहियार की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि डॉक्टर पहले ही हस्ताक्षर कर रेफर की पर्ची तैयार कर रखते हैं. घटना के तुरंत बाद कंपाउंडर के द्वारा पहले से तैयार रेफर की पर्ची घायलों के परिजनों के हाथ पर थमा कर धनबाद का रास्ता दिखा दिया जाता है. मामला उजागर में तब आया जब गोमो तोपचांची मार्ग में दो बाइक की आपसी भिड़ंत में चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसे इलाज करने के लिए अस्पताल लाया गया और कंपाउंडर ने मरीजों का तथाकथित इलाज कर रेफर की पर्ची हाथ में थमा दी.
तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहुबहियार के प्रभारी को जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. धनबाद के सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा से जब जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन पर बताया कि वहां 3 डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई है. गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ट्रीटमेंट मिला. जब शुभम संदेश के संवाददाता ने धनबाद सीएस से पूछा कि कंपाउंडर क्या मरीजों का इलाज कर सकता है. तो उन्होंने बताया कि मरीजों का इलाज डॉक्टर की सलाह पर कंपाउंडर मरीज का इलाज कर सकते हैं.
पहले से तैयार रेफर पर्ची के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह रेफर पर्ची मुझे व्हाट्सएप कर दीजिए. अगर आप उस डॉक्टर के हस्ताक्षर को जानते हैं तो हमें बताइए. डॉक्टर का लिकी हुई पर्ची पर हस्ताक्षर की लिखावट को अगर आप जानते हैं तो हमें बताइए.






