Dhanbad : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पंचायत और नगर-निगम चुनाव के लिए पार्टी कमर कस चुकी है. पार्टी समर्पित कार्यकर्ताओं को चुनाव में अवसर देगी. श्री सिंह ने मध्य प्रदेश में कुछ संवाददाताओं के साथ पुलिस के द्वारा खराब व्यवहार की भी निंदा की है. उन्होंने कहा-70 साल के इतिहास में चौथे स्तंभ के साथ इस तरह की घटना कभी नहीं हुई. भाजपा शासन काल में इस तरह का घिनौना कृत्य पहली बार हुआ है. श्री सिंह ने 9 अप्रैल को जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के पुत्र से संबंधित सवाल पूछे जाने पर संवाददाताओं को अर्धनग्न कर हवालात में रखा जाना निंदनीय है. मामला प्रकाश में आने पर कहा गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसा किया गया. उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त पुलिस कर्मियों को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : स्थानीय नीति पर झारखंडियों को बरगला रही हेमंत सरकार- बाबूलाल
[wpse_comments_template]