Dhanbad : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस नेता कुमार अभिषेक उर्फ नन्हे सिंह को महंगा पड़ गया. धनबाद सदर थाने की पुलिस ने रविवार, 27 मार्च को नन्हे सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में जेएमएम के एक नेता नन्हे सिंह के खिलाफ धनबाद थाने में शिकायत की थी. सदर थाना के एसआई शालो हेंब्रम ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर नन्हे को धनबाद से गिरफ्तार किया गया है. सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
बता दें कि नन्हे सिंह ने भाषा विवाद को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी. विवाद बढ़ने पर बाद में उसे डिलीट भी कर दिया था. नन्हे सिंह पर पूर्व विधायक रेखा मंडल के पति स्वर्गीय मणींद्र नाथ मंडल के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी का आरोप लग चुका है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मजदूर संगठनों की हड़ताल 28 मार्च से, निकला मशाल जुलूस
[wpse_comments_template]