Maithon : कुमारधुबी के शिवलीबाड़ी मुंडाधौड़ा स्थित नव निर्मित देवी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. मुखिया अनामिका देवी की अगुवाई में मंदिर परिसर से कलशयात्रा निकलकर जीटी रोड कालीमंडा, मैथन मोड़, कुमारधुबी चौक, तालडांगा होते हुए बराकर नदी घाट पहुंची. कलशयात्रा में 551 महिलाएं व किशोरियां शामिल थीं. मंत्रोच्चारण के बीच नदी से कलश में जल भरा गया. इसके बाद कलशयात्रा जयकारा लगाते हुए वापस देवी मंदिर पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गयी. शुक्रवार को भंडारे के साथ दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन होगा. अनुष्ठान को सफल बनाने में मुखिया पति संजय यादव, बुबाई घोष, विक्की पासवान, छोटू पासवान, संजीत यादव, सतेन्द्र यादव, हरि कुमार आदि जुटे हैं.
यह भी पढ़ें : चुनावी चकल्लस: ए भाई जरा देख के चलो, आगे-पीछे ही नहीं ऊपर-नीचे भी, मैं भी कुश, वाह-वाह भाई वाह-वाह…
Leave a Reply