Maithon : माकपा (भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी) की निरसा-चिरकुंडा लोकल कमेटी की बैठक रविवार को मैथन एरिया-5 में असीम मल्लिक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य व जिला कमेटी के फैसले के मुताबिक विधानसभा चुनाव में निरसा से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा (माले) प्रत्याशी अरूप चटर्जी को समर्थन देने का फैसला लिया गया. ताकि वोटो का विखराव रुके और क्षेत्र से भाजपा को हराकर राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन हो सके. बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अरूप चटर्जी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे. पूरे निरसा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर पर्चा वितरण करेंगे और आम जनता से भाकपा माले प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे. बैठक में माकपा के धनबाद जिला सचिव एसके घोष, लोकल कमेटी के सचिव कार्तिक घोष, जिला कमेटी के सदस्य गणेश धर, सुमोना लाहिड़ी, माया लायक, साबिर बास्की के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. मौके पर लोकल कमेटी के सदस्य शरदेंदु मंडल, कुमारी सपना, कावेरी आड्या, अनीता महतो, सोना चक्रवर्ती, गौरव चक्रवर्ती, धीरेंद्र सेठ, श्रवण मोदी, नरेंद्र सोरेन समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश : अवामी लीग के विरोध प्रदर्शन को लेकर युनूस सरकार ने सड़कों पर सेना उतारी