Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) अलकडीहा जिनागोरा के सेठ कोठी के समीप शुक्रवार की रात रात अपराधियों ने बिजली घर पर अपना हाथ साफ किया. अपराधी 200 केबीए का ट्रांसफार्मर में लगा तांबा और क्वायल निकालकर चलते बने. बताया जा रहा है, इसकी कीमत 1 लाख है. क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है.
शनिवार 19 नवंबर को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉफार्मर लगाया जाय. दो दिन के अंदर ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा तो पुनः सड़क जाम करेंगे. जिनागोरा के अभियंता हिमांशु कुमार ने कहा कि लूट के खिलाफ एफआईआर की जाएगी. विरोध करने वालों में रामबाबू, दीपक, राकेश, संजय आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे.


Subscribe
Login
0 Comments




