Dhanbad/Jharia/Nirsa/Govindpur : बेहतर पुलिसिंग को लेकर धनबाद जिले में मंगलवार को पांच जगहों पर जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इन शिविरों में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. कई का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. ये शिविर मुख्यमंत्री व डीजीपी के निर्देश पर आयोजित किए गए. धनबाद के हीरापुर स्थित अभय सुन्दरी बालिका उच्च विधालय में लगे शिविर में शहर के सभी थानों से जुड़े लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. वहीं, बाघमारा पुलिस अनुमंडल के सभी थानों के लिए कतरास के पंचगढ़ी बाजार स्थित राजस्थानी धर्मशाला, सिंदरी पुलिस अनुमंडल के अंतर्गत सभी थानों के लिए टाटा ऑडिटोरियम जोरापोखर व निरसा पुलिस अनुमंडल अन्तर्गत सभी थानों के लिए पालिटेक्निक कॉलेज निरसा में तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 व 2 के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के लिए अल इक़रा कॉलेज गोविंदपुर में शिविर का आयोजन किया गया. सभी कैंप में बड़ी संख्या में लोग जमीन विवाद सहित अन्य मामलों को लेकर पहुंचे थे.
डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने बताया कि शिविरों में मामलों का तत्काल निष्पादन करने की कोशिश की गई. मामलों से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी शाविर मौजूद थे. 8 थाना व 2 ओपी के प्रभारी भी मौजूद रहे. वहीं, धनबाद के सीओ शशिकांत सिनकर ने बताया कि शिविर में धनबाद अंचल के अंतर्गत आने वाले थानों से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने की कोशिश की गई. आपसी सहमति से भी कई मामलों का निष्पादन किया गया. जमीन से संबंधित मामलों का निष्पादन करने में सीओ स्वयं जुटे थे.
निरसा पॉलिटेक्निक में लगे शिविर में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला के नेतृत्व में जन समस्याओं का समाधान किया गया. शिविर में सीओ, बीडीओ, पूरे निरसा अनुमंडल क्षेत्र के थाना व ओपी प्रभारी सहित विभागों के अधिकारी व डालसा के पदाधिकारी उपस्थित थे अल-इकरा टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज गाविंदपुर में लगे शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. यहां गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, पूर्वी टुंडी व मनियाडीह के सैकड़ों लोग जमीन विवाद, बिजली, पानी, अतिक्रमण, रंगदारी आदि से संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे थे. शिविर में कुल 395 आवेदन आए. वहीं, जोरापोखर स्थित टाटा ऑडिटोरियम में लगे शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. अलकडीहा ओपी क्षेत्र की एक वृद्ध महिला न्याय की आस लेकर शिविर में पहुंची थी. महिला ने बताया कि जलसाजी कर दलाल ने उसके खाते से 16 लाख रुपए निकाल लिए. उसने दो लाख रुपए का वाउचर भरा था. जालसाज ने हेराफेरी कर बैंक से 16 लाख रुपए निकाल लिया. सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने बताया कि कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया. बाकी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : गावां में शराब के नशे में धुत दंपती के बीच मारपीट, पत्नी की मौत
Leave a Reply