Barora : बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह से चिटाही रामराज मंदिर धाम जाने वाली सड़क किनारे शनिवार को अचानक भू-धंसान से गहरा गोफ बन गया. यह गोफ मुराईडीह बस्ती से करीब 100 मीटर दूर मुराईडीह नार्थ खास के समीप बना है. गोफ का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इससे आसपास रहनेवाले लोगों में हड़कंप मचा है. उधर से गुजरने वालों में भी दहशत है. ज्ञात हो कि मुराईडीह से चिटाही धाम को जोड़ने वाली यह सड़क हाल में ही करोड़ों रुपए की लागत से बनी है. प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन उक्त मार्ग से होता है. जानकारी के अनुसार, उक्त क्षेत्र में अवैध ढंग से कोयले का उत्खनन होने से सड़क के नीचे की जमीन खोखली हो गई है. पहले सड़क के नीचे भूमिगत खदान चलती था. अनिष्ट की आशंका से चिंतित आसपास के ग्रामीणों ने बीसीसीएल बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन से उक्त स्थल की भराई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : बारिश थमने के बाद डीडीसी ने अधिकारियों के साथ लिया शहर का जायजा
Leave a Reply