Search

धनबाद: प्रदूषण घटाने और पर्यावरण स्वच्छ करने के मुद्दे पर उपायुक्त की बैठक, ग्रीन ऑडिट करने का निर्देश

Dhanbad: प्रदूषण बड़ी समस्या बनती जा रही है. इससे निबटने के लिये सरकार प्रयासरत है. इसी के तहत आज उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंटल प्लान की बैठक आयोजित की गई. जिले में सभी तरह के प्रदूषण को कम करने और लोगों को बेहतर व स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने पर बातें हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन ऑडिट करने का निर्देश दिया. बैठक में वायु एवं ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए उपायुक्त ने सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार विस्तृत रणनीति बनाने को कहा. साथ ही स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण रखने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. इसे भी देखें- इस दौरान सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, डीज़ल, जनरेटर एवं इंडस्ट्रियल प्रदूषण, खुले ट्रक में कोयले की ढुलाई, बाइकर्स द्वारा एक्जॉस्ट पाइप में परिवर्तन कर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा. साथ ही अस्पताल, कोर्ट, स्कूल जैसे नो-हॉर्न जोन में जोर जोर से हॉर्न बजाने, वाहनों में प्रेशर होर्न का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न सेक्टर की कंपनियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रदूषण नियमों से अवगत कराया जायेगा. साथ ही उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा. नियमों का उल्लघंन करने वाले से जुर्माना वसूला जायेगा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-government-curbs-rising-crime-in-the-state-otherwise-there-will-be-movement-babulal/18848/">धनबाद

: राज्य में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाये सरकार, वरना होगा आंदोलन – बाबूलाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp