Nirsa : बीसीसीएल सीवी एरिया के उत्पादन में 14 फीसदी एवं डिस्पैच में 61 फीसदी पाजिटिव ग्रोथ के बाद भी यह एरिया घाटा से नहीं उबर पाया है. अब तक यह एरिया ढाई सौ करोड़ के घाटे में चल रहा है. जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में सीवी एरिया को 19.50 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. हालांकि 9 लाख 50 हजार मीट्रिक टन ही उत्पादन कर सका, जो पिछले वर्ष से 14 फीसदी ज्यादा है. पिछले वर्ष सीवी एरिया का 8 लाख 22 हजार मीट्रिक टन ही उत्पादन हो सका था. ओवर बर्डन (ओबी ) का लक्ष्य 68 लाख 59 हजार मीट्रिक टन दिया गया था. इसमें 33 फीसदी सरप्लस ग्रोथ है. डिस्पैच 19 लाख 50 हजार मीटिक टन लक्ष्य के मुकाबले 11लाख 40 हजार मीट्रिक टन ही हो सका. हालांक पिछले वित्तीय वर्ष से 61 फीसदी अधिक है.
सीवी एरिया के महाप्रबंधक अरुण कुमार दत्ता का कहना है कि जमीन की समस्या के कारण दामागोड़िया साइड एवं दहीबाड़ी सी पेंच बंद रहा. इसलिए लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकी. फिर भी पाजिटिव ग्रोथ से घाटे को पाटा गया है. फिलहाल एरिया 250 करोड़ के नुकसान में है. बी पेंच सहित अन्य के चालू होने के बाद स्थिति में सुधार की संभावना है. मालूम हो कि फिलहाल सीवी एरिया में एक मात्र दहीबाड़ी खदान चल रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : निरसा के शासनबड़िया हनुमान मंदिर में लोगों ने की पूजा-अर्चना
[wpse_comments_template]