कहा- भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच करे ईडी
Dhanbad : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर निशाना साधते हुए उनके खिलाफ एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के एरिया एक से पांच तक कोयला उठाव के लिए प्रतिटन 1800 रुपए रंगदारी वसूली जा रही है. इसके जरिए बड़े पैमाने पर काला धन जमा किया गया है. यह सब बीसीसीएल के अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है. ईडी मनी लांड्रिंग के इस मामले की जांच करे. सरयू राय शनिवार को बोकारो के होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले रंगदारी की दर प्रतिटन 400 रुपए थी, जो वर्ष 2018 में बढ़कर 800 और अब 1800 रुपए प्रतिटन पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर हार्ड कोक व्यवसायियों के सवाल उठाने पर पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में मजदूरों के खाते में डीबीटी के जरिए भुगतान को लेकर तत्कालीन डीसी ए दोड्डे ने जांच कमेटी भी बनाई थी. हालांकि उस कमेटी की रिपोर्ट आज तक लागू नहीं हुई है. अभी भी बाघमारा क्षेत्र में मनी लॉन्ड्रिंग का खेल जारी है.
सरयू राय ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया था. इस मामले की अभी भी जांच करने की जरूरत है. कहा कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर अब तक 50 केस हुए हैं, जिनमें से चार मामले में सजा भी सुनाई गई है. इन सभी अलग-अलग सजा को जोड़ देने पर करीब 4 साल से ज्यादा हो जाती हैं. जो इनकी सदस्यता पर सवाल उठाती है.
भाजपा अपनी स्थिति स्पष्ट करे
राय ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा स्पष्ट करे कि पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चल रही है या लक्ष्मीकांत वाजपेयी के विचारों पर. पार्टी नेतृत्व ने अपने सिद्धांतों को दरकिनार कर लोकसभा चुनाव में धनबाद से ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाया है. कार्यकर्ताओ को भी विचार करना चाहिए कि पार्टी की गलतियों को कैसे सुधारें. सरयू राय ने धनबाद के कुख्यात गैंगस्टर को दुबई से पकड़ कर धनबाद लाने और कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि अपराधी के खिलाफ इस प्रकार से कार्रवाई होनी चाहिए जिस तरह से यूपी में सीएम योगी अपराधियों के खिलाफ करते हैं.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : खुखरा में अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
Leave a Reply