Dhanbad : विधानसभा में 24 मार्च को एक भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने ऊर्जा मंत्रालय से सवाल करते हुए चांडिल एवं तेनुघाट झारखण्ड पनबिजली बोर्ड के गठन कर बिजली उत्पादन में तेजी लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पनबिजली परियोजना को बिहार सरकार ने झारखंड सरकार को हस्तांतरित कर दिया है. बावजूद बिजली उत्पादन प्रारंभ नहीं किया गया, जो चिंता का विषय है. कहा कि पनबिजली परियोजना का काम संभाल रही नोडल एजेंसी JREDA का कार्य काफी धीमा है. इसलिए पनबिजली बोर्ड का गठन कर इकाइयों से बिजली उत्पादन प्रारंभ किया जाना चाहिए.
जवाब में ऊर्जा मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड के भौगोलिक क्षेत्र में स्थित बिहार राज्य हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन के चांडिल और तेनुघाट पनबिजली परियोजना सहित कुल 8 लघु जल विद्युत परियोजनाओं के हस्तांतरण के प्रस्ताव पर झारखंड सरकार ने 28 सितंबर .2021 को स्वीकृति दी. उसमें 25 मेगावाट पनबिजली इकाइयों के विकास के लिए JREDA नोडल एजेंसी को नामित किया गया है. 8 लघु जल विद्युत परियोजनाओं के मूल्यांकन, तकनीकी व्यावसायिक पहलुओं के विश्लेषण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके बाद लघु जल विद्युत परियोजनाओं के विकास पर काम होगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : महुदा कोल वाशरी प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना
[wpse_comments_template]