Maithon : डीवीसी प्रबंधन के उदासीन रवैये के कारण मैथन डैम क्षेत्र में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा है. इससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ–साथ बीमारियां फैलने की अशंका बनी हुई है. पिकनिक मनाने एवं प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मैथन डैम में नौकाविहार करनेवाले सैलानियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि डैम पर पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटक प्लास्टिक के पत्तल, चिप्स, गिलास, शराब की बोतलों के साथ–साथ बचा हुआ खाना जहां– तहां फेंक कर चले जाते हैं. इससे डैम के पिकनिक स्पॉटों पर गंदगी की भरमार है. डैम की साफ–सफाई की जिम्मेवारी डीवीसी की है, लेकिन प्रबंधन केवल खानापूर्ति कर रहा है.
डीवीसी प्रबंधन ने डैम पर न तो पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन और न ही शौचालय की व्यवस्था की है. जबकि डीवीसी के अधिकारी हर साल स्वच्छता की शपथ लेते हैं. लोगों ने बताया कि डैम किनारे फैला कचरा पानी और मिट्टी को प्रदूषित कर रहा है. गंदगी के कारण डैम पर्यटन स्थल के बदले बदसूरत स्थल के रूप में तब्दील होने लगा है. इस पूरे मामले में डीवीसी मैथन के पीआरओ अरविंद सिंह ने कहा कि प्रबंधन डैम पर लगातार साफ–सफाई करा रहा है, फिर भी यदि कहीं गंदगी है, वहां सफाई कराई जाएगी, ताकि पर्यटकों को कोई परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें : BSF के आइजी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात