Search

धनबाद: निरसा स्थित एमपीएल में विस्थापित मोर्चा ने किया आंदोलन

Dhanbad: निरसा स्थित मैथन पावर लिमिटेड में गुरूवार को स्थानीय विस्थापित मोर्चा और जेएमएम के बैनर तले हुड़का जाम आंदोलन किया गया. इस दौरान सुबह से ही कई एमपीएल कर्मचारी प्लांट के अंदर घंटों फंसे रहे. स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों को बाहर निकलने दिया गया. बता दे कि वर्ष 2008 में मैथन पावर लिमिटेड अपने अस्तित्व में आया. तब स्थानीय लोगों को जमीन के बदले नियोजन देने की बात कही गयी थी. लेकिन प्लांट बनने के बाद एमपीएल की नीति में बदलाव आ गया. कुछ बाहरी आउटसोर्स पर मजदूरों को काम पर लगा दिया गया. इस वजह से स्थानीय बेरोजगारों में काफी आक्रोश है. इसे भी देखें- इसे लेकर आज भी स्थानीय लोगों ने रोजगार और नियोजित व्यक्ति की मौत पर आश्रित को नियोजन दिए जाने सहित कई मांगो को लेकर जाम किय. इस दौरान उन्होंने ढोल नगाड़े के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल स्थानीय बेरोजगारों ने एमपीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थानीय लोगों को नियोजन में प्राथमिकता नहीं मिली तो एमपीएल कि ईंट से इंट बजा देंगे. प्रदर्शनकारियों के तेवर देखते हुए आंदोलन अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. इसे भी पढ़ें-बार">https://lagatar.in/bar-association-revokes-the-order-for-suspension-of-pawan-khatri-condolences-from-rdba-officials/19671/">बार

एसोसिएशन ने पवन खत्री के निलंबन के आदेश को किया निरस्त, आरडीबीए के पदाधिकारियों से शोकॉज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp