- अब जिला संयोजक मंडली अस्थायी तौर पर संभालेगी काम
- गुटबाजी और कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता को देख समिति को किया गया भंग
- संयोजक मंडली को अगले 15 दिनों में प्रखंड और पंचायत समिति का गठन करने का दिया गया निर्देश
Ranchi/Dhanbad: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) धनबाद की जिला सहित सभी स्तर की समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. झामुमो नेता विनोद कुमार पांडेय ने इसे लेकर एक कार्यालय आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि नयी समिति के गठन तक आठ सदस्यीय धनबाद जिला संयोजक मंडली का गठन किया गया है, जो अस्थायी तौर पर जिला का काम देखेगी. संयोजक मंडली में अमितेश सहाय, कंसारी मंडल, अशोक मंडल, निलम मिश्रा, सुखलाल मरांडी, धर्निधर मंडल, नकुल महतो, अलाउद्दीन अंसारी को शामिल किया गया है. संयोजक मंडली को निर्देश दिया गया है कि अगले 15 दिनों के अंदर प्रखंड समितियों एवं पंचायत समितियों का गठन व पुनर्गठन किया जाएगा. इसकी सूचना केंद्रीय कार्यालय को दी जाएगी. उसके बाद नयी जिला समिति का फिर से गठन किया जाएगा. संयोजक मंडली के सदस्यों को आगामी 2 दिसंबर को रांची के हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे पढे़ं- ED का दावा: पंकज मिश्रा ने हिरासत में रहते 300 कॉल्स किये,4 फोन जब्त
क्यों भंग की गई समिति
केंद्रीय कार्यालय को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जिला समिति में गुटबाजी और कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद केंद्रीय कार्यालय ने धनबाद जिला समिति के वरीय नेताओं और केंद्रीय समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श किया. इसके बाद जिला समिति को भंग करने का फैसला किया गया है.

इसे भी पढे़ं- सीएम के निर्देश पर शुरू हुआ अमल, 200 गांवों को सोलराइज करने की ओर बढ़े कदम

