Nirsa : निरसा (Nirsa) निरसा प्रखंड राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक बुधवार 1 फरवरी को प्रदेश सचिव उमेश गोस्वामी के आवासीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई ने की. बैठक में 10 फरवरी को निरसा में होने वाले जिला सम्मेलन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. सम्मेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हुसैनाबाद के विधायक पूर्व मंत्री कमलेश सिंह मौजूद रहेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए उमेश गोस्वामी ने कहा कि निरसा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है. 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह के नेतृत्व में पार्टी झारखंड में अच्छी उपस्थिति दर्ज करेगी. 2024 में झारखंड में बिना एनसीपी के सहयोग से कोई सरकार नहीं बनेगी.
बैठक में सभी वक्ताओं ने कहा कि निरसा के किसी जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र के विकास एवं बेरोजगारी दूर करने के लिए उचित कदम नहीं उठाया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले ही निरसा का विकास हो सकता है. बैठक में जिला महासचिव संजय हेंब्रम, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पतित पावन तिवारी, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पार्टी के तीनों प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव किस्कु, विक्की बाउरी, मिंटू कुमार साह, काजल बाउरी, उचित बाउरी, कपिल बनर्जी, अमर दास, सागर मोदी, शेख सौरभ, सुरेंद्र महतो, जितेन महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.






