Dhanbad : झारखंड शिक्षा परियोजना, धनबाद की ओर से खेलो झारखंड के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 29 नवंबर को धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क में शुरू हुई. 2 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में जिले के 9 प्रखंडों के करीब 1250 छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने खेलो झारखंड का ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोविंदपुर की छात्राओं ने बैंड की प्रस्तुति दी. इसके बाद खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ ली गई.
मुख्य अतिथि डीडीसी ने प्रतिभागियों से कहा कि यह प्रतियोगिता खेल के क्षेत्र में आपके व्यक्तित्व को एक नई उड़ान देगा. झारखंड हमेशा से खेल के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है. इसे बनाए रखें. मंच संचालन जय होरे व घनश्याम दुबे ने किया. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, खेल पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, विद्यालयों खेल शिक्षक, सामग्र शिक्षा अभियान धनबाद के विजय कुमार, एपीओ प्रदीप रवानी, अशोक रवानी, रमन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पीजी विभाग ओवर ऑल चैंपियन

