Dhanbad : धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स ने औचक जांच अभियान चलाकर शनिवार की सुबह राजगंज व बरवाअड्डा इलाके से अवैध बालू लदे हाइवा व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर राजगंज व बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से लगभग 500 घनफीट अवैध बालू लदा हाइवा व राजगंज थाना क्षेत्र से लगभग 100 घनफीट अवैध बालू लदा बिना नम्बर के ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जांच दल को देख दोनों वाहनों के चालक वाहन छोड़कर फरार हो गये. दोनों वाहनों के विरूद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच दल की अगुवाई खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक कर रहे थे. टीम में खान निरीक्षक सुमित प्रसाद, बसंत उरांव, विजय करमाली व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : अपराध रोकने कारगर कदम उठाएं थानेदार, वाहन जांच भी करें- एसडीपीओ
Leave a Reply