जेबीकेएसएस अध्यक्ष ने गोमो में भरी हुंकार
Gomoh : झारखंडी खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो की जन आशीर्वाद पंचायत यात्रा गुरुवार को गोमो पहुंची. इस दौरान उन्होंने जीतपुर, बिशनपुर, हरिहरपुर व पावापुर में पदयात्रा की. जीतपुर दुर्गा मंडप मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने जनता से कहा कि अपनी माटी का सौदा किसी कीमत पर नहीं करना. माटी ही आने वाली पीढियों के लिए सब कुछ बचा कर रखेगी. उन्होंने कहा कि झारखंडियों के बलिदान के बाद झारखंड अलग राज्य बना. लेकिन मूल वसियों को कुछ नहीं मिला. सरकारी नौकरियों में बाहरी लोग बहाल हो रहे हैं और यहां के लोग दूसरे राज्यों में मजदूरी करने को विवश हैं. इस अन्याय के खिलाफ जेबीकेएसएस ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. जब तक झारखंडियों को अधिकार नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने लोगों का वोट की ताकत के बारे में बताते हुए कहा कि दारू, मुर्गा और रुपए लेकर वोट नहीं बेचें. अन्यथा शोषण के शिकार होते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व पूर्व सांसद रवींद्र पांडे पर जमकर निशाना साधा. मंच संचालन खजाउद्दीन अंसारी ने किया. मौके पर संतोष कुमार महतो, दीप नारायण महतो, संजय कुमार, रूपेश महतो, शंकर महतो, विनोद कुमार महतो, पप्पू मेहता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मेजूद रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : केके पॉलिटेक्निक उपडाकघर घोटाले में 80 खातेधारी व 10 कर्मियों पर गिरेगी गाज
Leave a Reply