स्वास्थ्य विभाग ने बुखार पीड़ितों के रक्त का नमूना लेकर भेजा जांच के लिए
Dhanbad :उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गोविंदपुर, धनबाद सदर, बाघमारा, निरसा, टुंडी, बलियापुर सहित अन्य प्रखंडों में डोर टू डोर अभियान चलाकर जांच की. इस क्रम में जहां भी मच्छर के लार्वा मिले उसे नष्ट किया गया। बुखार पीड़ितों के रक्त का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया.
सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन तथा वीबीडी पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर से टीम गठित कर झरिया-सह-जोरापोखर के खपराधौड़ा, मल्लाह पटटी, लोदना में डेंगू धनात्मक रोगी के घर में फॉगिंग, घर के आस-पास कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्ड बिल का वितरण किया गया. बुखार पीड़ित 19 लोगों की मलेरिया जांच की गई एवं 10 बुखार पीड़ितों के डेंगू के सम्भावित लक्षण होने के कारण उन सभी का रक्त नमूना संग्रहित किया गया. साथ ही 45 घरों में फॉगिंग की गई. दूसरी ओर बुखार पीड़ित 133 लोगों की मलेरिया जांच की गई एवं 3 बुखार पीड़ितों का डेंगू के सम्भावित लक्षण होने के कारण उन सभी का रक्त नमूना संग्रहित किया गया.
गोविन्दपुर में मिले लार्वा को किया गया नष्ट
गोविंदपुर में कुल 15942 घरों की जांच की गई, जिनमें 21 घरों में मच्छर के लार्वा पाया गया. उसे नष्ट किया गया तथा 131 बुखार पीड़ित मरीजों की मलेरिया की जांच की गई. सम्भावित डेंगू के लक्षण वाला कोई भी मरीज नहीं मिला. धनबाद सदर में 11609 घरों की जांच की गई. 53 घरों में मच्छर के लार्वा पाये गये. कुल 133 लोगों की मलेरिया जांच की गई. इस क्रम में डेंगू और चिकुनगुनिया के सम्भावित लक्षण वाले 3 मरीज पाये गये. उनका रक्त नमूना लेकर एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच के लिए भेजा गया.