Nirsa : निरसा की देवियाना पंचायत की सिंहपुर बस्ती में शनिवार को झामुमो का मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य अशोक मंडल के प्रति आस्था जताते हुए झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. अशोक मंडल ने माला पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया. मंडल ने हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार करें. मौके पर सागिर अंसारी, रहमत हुसैन, कलाम, शेख हालू, समरूल शेख, अफताब हुसैन, शहाबुद्दीन, जमीरूल शेख, सफीक शेख, तौफीक शेख, नफर शेख, मालू शेख आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
Leave a Reply