Kalubathan : निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के प्रति आस्था जताते हुए दर्जनों युवाओं ने भाकपा माले का दामन थामा है. कलियासोल प्रखंड के धाबाडी, भिमारडीह व दलदली में आयोजित मिलन समारोह में अरूप चटर्जी ने सभी युवाओं को माला पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई. चटर्जी ने युवाओं से कहा कि आप लोगों के आने से पार्टी पार्टी और मजबूत होगी. मौके पर दीप लायक, गौतम साधु, माधव दास, सजल, बासुदेव मंडल, पिंटू, उज्जवल साधु, प्रवीर साधु, निताई दास, श्यामल साधु, देवेंदु, बलाई धीवर, कालिपद लायक़ आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मैथन डैम के फाटक खोलने से नदी किनारे के घरों में घुसा पानी
Leave a Reply