राजभवन ने जारी की अधिसूचना
Dhanbad : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एग्रोनॉमी विभाग के प्रोफेसर डॉ. रामकुमार सिंह बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद के नए कुलपति होंगे. इस संबंध में राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. डॉ. रामकुमार सिंह इस सप्ताह धनबाद आकर कुलपति का पदभार ग्रहण करेंगे. नए कुलपति की नियुक्ति से संबंधित राजभवन का पत्र बीबीएमकेयू को भी मिल चुका है. नए कुलपति डॉ. रामकुमार सिंह को कृषि विज्ञान व जल संसाधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है. इसके अलावा वे गन्ना, चावल गेहूं, अलसी, जल प्रबंधन और खरपतवार नियंत्रण, उच्च तकनीक संरक्षित खेती के भी विशेषज्ञ हैं. वह इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रोनामी नई दिल्ली, भारतीय खरपतवार विज्ञान सोसायाटी और शुगरकेन टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भी सदस्य हैं.
डॉ. सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से राजभाषा गौरव सम्मान और बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान से हिंदी पुस्तक लेखन में उत्कृष्टता का सम्मान प्राप्त है. बीबीएमकेयू कुलपति बनाए जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद डॉ. सिंह ने कहा कि वे जल्द ही धनबाद आकर योगदान देंगे. नए विश्वविद्यालय में काम करने की अलग ही चुनौतियां हैं.
यह भी पढ़ें : नीट घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेता रोज छोड़ रहे नये शिगूफे : कांग्रेस
Leave a Reply