Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना पिछले 8 साल से चल रही है. कागजों पर जरूरतमंदों को राशि भी मिल रही है और मकान भी बन रहे हैं. शुक्रवार को डीसी संदीप सिंह के जनता दरबार में ऐसा ही एक मामला पहुंचा. अपनी फरियाद लेकर आए निरसा प्रखंड के हड़कतोड़िया गांव निवासी लाभुक ने बताया कि एक साल पहले उसने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन दिया था. लाभुकों की सूची में उसका नाम भी दर्ज हो गया, लेकिन आज तक उसके बैंक खाते में योजना की एक भी किस्त नहीं आई है. बीडीओ के पास जाने पर वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. उसने डीसी से कहा कि उसका मिट्टी का घर था, जो पिछले 25 मार्च को गिर गया. अब रहने का कोई ठिकाना नहीं है. गरीब हैं, खुद से मकान खड़ा नहीं कर सकतस. इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डीसी ने निरसा प्रखंड के बीडीओ को फोन कर मामले की जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया.
धनबाद के बापूनगर से आए एक व्यक्ति ने बताया कि डीपीसी में उसके बेटे का बीपीएल कोटा में नामांकन नहीं लिया जा रहा है. जबकि उसने आवेदन के साथ सभी जरूरी कागजात जमा किए थे. इस पर डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जांच कर करवाई का निर्देश दिया. सरायढेला से आए व्यक्ति ने कहा कि सरायढेला मौजा में जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया था. इसके एवज में एडवांस रकम भी दी थी. लेकिन जमीन मालिक अब उक्त जमीन का अधिक पैसा मांग रहा है. जमीन नहीं खरीदने की बात कहने पर पैसा भी नहीं लौटा रहा है. जनता दरबार में इसके अलावा सफेद राशन कार्ड, बेलगड़िया फेज वन में आरएसपी कॉलेज का स्थायीकरण कर कॉलेज भवन की मरम्मत करने, ऑनलाइन पंजी टू में नाम दर्ज कराने, ऑनलाइन लगान रसीद कटवाने सहित अन्य शिकायतें आईं. डीसी ने आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को भेजकर मामले तुरंत निपटारा करने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पदुगोड़ा फाटक से बारकी पुल तक सड़क निर्माण की बाधा दूर, रेलवे ने दिया एनओसी
Leave a Reply