Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) फॉरेस्ट फायर की रोकथाम व सुरक्षा को लेकर शनिवार 25 मार्च को समाहरणालय में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई. डीसी ने कहा कि जब जंगल में आग लगने की सूचना मिलती है तो उसे तत्काल बुझाने का काम करें. आग की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करें.
वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालिवाल ने जंगल की आग रोकने के लिए सभी वनपाल के बीच उपायों को भी साझा किया. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को http://fsi.nic.in/ लिंक के माध्यम से प्रखंड व पंचायत स्तर के कर्मी, सेविका, सहायिका, एएनएम, रोजगार सेवक, कृषि मित्र समेत सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा निबंधन कराने का आदेश दिया.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 52082 लोगों को भुगतान किया गया है. 765 प्रभावितों को शीघ्र भुगतान किया जाएगा. कोविड-19 से मृत व्यक्ति के आश्रितों के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है.
बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार पदाधिकारी संजय कुमार झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.