Dhanbad: झरिया अंचल के सीईओ राजेश कुमार प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी अपने कार्यालय में थे. तभी एक पत्रकार कार्यालय पहुंचा और सीईओ से 26 जनवरी को लेकर विज्ञापन की मांग की. बात आगे बढ़ी तो सीईओ ने उस पत्रकार से जानकारी मांगी. पहचान पत्र मांगा. इस पर पत्रकार ने जवाब दिया कि मै एक निजी चैनल से हूं. पत्रकार के जवाब से सीईओ को संदेह हुआ. उन्होंने झरिया क्षेत्र के एक निजी चैनल के पत्रकार को फौरन कार्यालय बुलाया. उसके आने के बाद उस पत्रकार की हकीकत सामने आ गयी. इसे भी देखें- इसके बाद सीईओ ने मामले की जानकारी झरिया थाना को दी. सूचना मिलते ही झरिया पुलिस दल बल के साथ अंचल कार्यालय पहुंची. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पत्रकार को पकड़कर अपने साथ झरिया थाना ले गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस द्वारा जांच के दौरान उस फर्जी पत्रकार के पास से कई सारे एटीएम कार्ड मिले. उसने पुलिस को अपना नाम सोनू बताया है. फिलहाल झरिया पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-special-campaign-for-road-safety-month/18864/">धनबाद
: सड़क सुरक्षा माह को लेकर चलाया जा रहा विशेष अभियान
धनबाद: ठगी करने झरिया अंचल कार्यालय आया फर्जी पत्रकार, पुलिस कर रही जांच

Leave a Comment