Dhanbad : धनबाद थाना क्षेत्र के बरवाटोला में सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई, इसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. एक स्कूटी में तोड़फोड़ भी हुई है. खबर पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और दोनों पक्षों में जमीन के कागजात के साथ थाने बुलाया है. एक पक्ष के रामदुलार कुंभकार के बेटों ने बताया कि बरवाटोला में उनकी 17 डिसमिल पुश्तैनी जमीन है. उक्त जमीन पर कब्जा करने की नीयत से सोमवार को राकेश कुमार और योगेंद्र शर्मा दर्जनों युवकों के साथ पहुंचे और दीवार निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया. विरोध करने पर उनलोगों ने मारपीट व पथराव शुरू कर दिया. स्कूटी भी तोड़ दी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : ट्यूशन पढ़ने गई कतरास कॉलेज की छात्रा का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस
Leave a Reply