Jharia : झरिया थाना क्षेत्र के चूड़ी पट्टी स्थित मित्तल शृंगार स्टोर में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगीं. दुकान में रखे कई कीमती सामान जलकर राखा हो गए. स्टोर संचालक पवन मित्तल समेत स्थानीय दुकानदार गैलन व बाल्टी से पानी मारकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई. कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय दुकानदारों ने क्षेत्र में बिजली तारों की जर्जर स्थिति चिंता जताई है. उनका कहना है कि जर्जर तारों की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बीमारी से युवक की मौत, कांग्रेस नेता ने की आर्थिक मदद समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]