Dhanbad : एसएनएमएमसीएच के कैथलैब के समीप स्थित लॉन्ड्री में बुधवार की शाम अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कैथलैब बिल्डिंग के समीप लॉन्ड्री में अचानक धुआं उठने लगा. यह देख आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो लॉन्ड्री में आग लगी हुई थी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम दमकल के साथ पहुंची और आग पर काबू पाया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह अस्पाताल के प्रभारी डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग क्षति का आकलन करना अभी मुश्किल है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही लॉन्ड्री में बेडशीट और चादर आए थे. आग चादर, बेडशीट समेत वहां रखे उपकरण जलकर खाक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : रेलवे जीएम ने धनबाद मंडल के बंधुआ-प्रधानखंता सेक्शन का किया निरीक्षण
Leave a Reply