Dhanbad धनबाद रेलवे स्टेशन के बरमसिया आउटर पर मालगाड़ी के दो इंजन पटरी से उतर गयै. हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुयी है. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी प्रधानखांता से धनबाद आ रही थी. इसी दौरान बरमसिया फाटक के पास कुछ दूर आगे बढ़ते ही पहले एक इंजन और फिर उस से सटा दूसरा इंजन पटरी से नीचे चला गया. इस दुर्घटना में रेलवे ट्रैक और पॉइंट को भी काफी क्षति पहुंची है. घटना के दुर्घटना राहत यान लेकर कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. दोनों इंजन को पटरी पर लाने का काम चल रहा है.घटना के कारण का अभी पता नहीं चल सका है.
पॉइंट में गड़बड़ी हो सकती है कारण
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के दो इंजन पटरी से उतरने के मामले में पॉइंट में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है की प्रधानखांता की तरफ से आ रही खाली मालगाड़ी कोचिंग डिपो में जा रही थी. बरमसिया आउटर से कोचिंग डिपो की तरफ आगे बढ़ते ही मालगाड़ी के दो इंजन एक के बाद एक बेपटरी हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके रेलवे के अधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हुए है.