Putki: पुटकी(Putki) पुटकी बाजार चेम्बर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक आमसभा में पदादिकारियों का चुनाव हुआ. अध्यक्ष पद के लिए हीरालाल शर्मा व महासचिव पद पर मो मुर्तजा अंसारी चुने गए,जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर बालेश्वर सोनी निर्विरोध चुने जा चुके हैं. हीरालाल शर्मा ने मो चांद परवेज को 94 मतों से व महासचिव पद के लिए मुर्तजा ने केदार वर्णवाल को 84 मतों से हराया. चुनाव में 408 व्यवसायियों ने मत का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद में 10 व महासचिव पद में 12 रद्द किए गए. चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमागहमी थी.
आम सभा के बाद मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई. इसके पहले चुनाव प्रभारियों द्वारा कमिटी की अनुमति के बिना दूसरे चेम्बर के अधिकारी को आमंत्रित किये जाने से हंगामा हो गया. कमिटी के अधिकारियों ने चुनाव अधिकारियों की जमकर खिलाफत किया।मामले को शांत कर सभा व चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।पुटकी बाजार चेम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 2018 में होना था।कोरोना काल व अन्य कारणवश चुनाव पांच साल बाद सम्पन्न कराये गये. चुनाव महेंद्र वर्णवाल ,निरंजन शर्मा,नागेश्वर शर्मा व चन्द्रमौली कांत निराला की देख रेख में सम्पन हुआ. जिला प्रतिनिधि के रुप में जिला चेम्बर के अजय नारायण लाल ,बरवड्डा के पप्पू सिंह व केंदुआ के राजेश गुप्ता ,राजेश मद्देशिया,रणजीत मधेशिया,उपेंद्र मद्देशिया,राजेश मधेशिया मौजूद थे. अजयनारायन लाल ने विजेताओं को माला पहनाकर अभिनन्दन किया. आम सभा को चेम्बर के अध्यक्ष राम प्रताप शर्मा, राम कुमार सिंह चौधरी, शाहरुख खान आदि ने सम्बोधित किया. कोषाध्यक्ष हुकुमचंद अग्रवाल ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया. कहा कि वर्ष 20 से 23 तक के खर्च के बाद 1.69 लाख रुपया शेष बचा हुआ है.






