Katras : कतरास (Katras) झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 1 मई सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब शायराना अंदाज में दिया. उन्होंने कहा”सस्ती महंगी बिकती हैं अफवाहें बाजार में, मानवता का दम घुटता है चांदी की दीवारों में.” मंत्री जी ने निजी पुरोहित अजय शर्मा के आवास पर कहा कि उनपर आरोप लगाने वाले लोग विरासत की राजनीति करते हैं, जबकि वह खुद हिरासत की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी भी बंदर घुड़की से डरने वाले नहीं हैं. हिरासत में रहकर मार खाकर, जेल जाकर, लड़कर व गरीब गुरबों की आवाज़ उठाकर नेता बने हैं. उनके परिवार में कभी कोई नेता नहीं रहा.
कोई माई का लाल बाल बांका नहीं कर सकता
उन्होंने कहा कि वह न तो डरने वाले है न दबने वाले और झुकने वाले हैं. कोई उनका बाल बांका नहीं कर सकता. उन्होंने राज्य में विधि व्यवस्था के सवाल पर राष्ट्रपति शासन लगाने की बात पर कहा कि लोगों का वश चले तो यहां अंतराष्ट्रीय क़ानून लगवा दे. कहा कि मेंटल लोग अनाप शनाप आरोप लगाते हैं. बन्ना गुप्ता का पिस्टल का लाइसेंस गड़बड़, उनकी गाय की नस्ल गड़बड़. धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में आवारा पशुओं के विचरण के सवाल पर उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही. स्वास्थ्य सेवा में सुधार के सवाल पर कहा कि अभी 173 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. नियुक्ति सीएससी एवं बीएससी में भी की जाएगी. 743 चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी गई है. मैन पावर की कमी है. राज्य में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है.
………ज़ब मंजिल दूर हुई तो हाय तौबा
धनबाद की खदानों में कोयले के अवैध उत्खनन एवं उससे होने वाली मौत के सवाल पर मंत्री का कहना था कि सरकार इसे रोकने के लिए गंभीर है. अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए हैं. धनबाद में एयरपोर्ट के सवाल के जवाब में उन्होंने खुद सवाल किया कि तीन बार सांसद रहने पर भी पी एन सिंह ने इसके लिए लोकसभा में कितनी बार आवाज़ उठाई. कितनी बार राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा. मंत्री ने शायराना अंदाज में जवाब दिया “ज़ब मंजिल सामने थी तो पैर फिसल गया, ज़ब मंजिल दूर हुई तो हाय तौबा. ”
केंद्र सरकार ने दबाकर रखा है पैसा
धनबाद में प्रदूषण के सवाल पर पल्ला झाड़ते हुए ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा. कहा कि राज्य सरकार का पैसा दबाकर रखा गया है. वह मिले तो बात बढ़े. कांग्रेस जनों ने मंत्री को बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आमिर रईस, अनीश अरबी, शौकत खान, मोहम्मद प्रिंस, मोहम्मद सद्दाम, टीटू चौधरी, उमंग चौधरी, मनोज खेमका, नितिन खंडेलवाल, जावेद रजा, राकेश गुप्ता आदि मौजूद थे.
Leave a Reply