Gomoh : हरिहरपुर थाना की गश्ती टीम ने सोमवार को अमलखोरी से अवैध पत्थर लोड एक हाइवा को पकड़ा. थाना प्रभारी ने बताया कि हाइवा पर लोड पत्थर से संबंधित कागजात मांगने पर चालक इसे दिखाने में असफल रहा. वह गाडी साइड करने के बहाने खलासी के साथ भाग निकला. पुलिस हाइवा को जब्त कर थाना ले गई. थाना प्रभारी ने आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना भेज दी है.
यह भी पढ़ें : हजारीबाग: पुलिस को देख दौड़े दो युवक कुएं में गिरे, एक की मौत
Leave a Reply