Dhanbad : बीसीसीएल में शून्य दुर्घटना की कामना से इनमोसा (इंडियन नेशनल माइनिंग ऑफिशियल एडवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन) ने 29 नवंबर को न्यू कार्मिक नगर में हवन-पूजन का आयोजन किया. अनुष्ठान में सैंकड़ों माइनिंग सरदार शामिल हुए. सभी ने बारी-बारी से आहूति दी.
इनमोसा के उपमहामंत्री कुश कुमार ने कहा कि बीसीसीएल में दुर्घटनाएं नहीं हों, अधिकारी-कर्मचारियों का जीवन सुखमय रहे और कंपनी के लक्ष्य की पूर्ति हो इसी कामना से हवन किया गया. कुछ लोग इनमोसा को भ्रमित कर संगठन को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. ऐसे ही लोगों ने 30 नवंबर को इनमोसा के नाम पर धरना देने की घोषणा की है. यह गलत है. धरना में संगठन का एक भी सदस्य शामिल नहीं होगा. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मासस नेता हीरा सिंह को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

